chhattisagrhTrending Now

CG TRANSFER BREAKING: रेलवे बोर्ड का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 रेल मंडलों के डीआरएम का किया तबादला

CG TRANSFER BREAKING: रायपुर. रेलवे बोर्ड ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. एक साथ देश के 23 मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) का तबादला किया गया है, जिनमें रायपुर और बिलासपुर के भी मंडल रेल प्रबंधक बदले गए हैं.

जारी आदेश के अनुसार, बिलासपुर मंडल में राजमल खोईवाल, जो उत्तर पश्चिम रेलवे में NFHAG/IRSSE अधिकारी हैं, उन्हें नया डीआरएम नियुक्त किया गया है. वे प्रवीण पांडे का स्थान लेंगे. वहीं रायपुर मंडल में कोगंती संबसीवा राव, जो दक्षिण मध्य रेलवे में SAG/IRTS अधिकारी हैं, उन्हें नया डीआरएम नियुक्त किया गया है. वे संजीव कुमार, IRSEE का स्थान लेंगे.

देखिये आदेश की कॉपी-

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: