chhattisagrhTrending Now

CG train cancelled: फिर बढ़ी यात्रियों की परेशानी, रद्द हुए ये ट्रैन, देखें लिस्ट

CG train cancelled: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेने कैंसिल हो रही है। चूंकि अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में ज्यादातर लोग छुट्टियों में घर आना-जाना करते हैं। ज्यादातर लोगों ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके चलते 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, 6 ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है। ये ट्रेनें 5 से 17 सितम्बर तक प्रभावित रहेंगे।

दिनांक 06, 10 एवं 13 सितंबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 07 एवं 14 सितंबर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 11 सितंबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 06 एवं 13 सितंबर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Share This: