Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRAIN CANCELED : छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल, कई शॉर्ट टर्मिनेट – यात्रियों की बढ़ी परेशानी

CG TRAIN CANCELED: 16 trains passing through Chhattisgarh cancelled, many short terminated – passengers’ problems increased

रायपुर, 8 जुलाई 2025 रेलवे प्रशासन ने झारसुगड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते शॉर्ट टर्मिनेटकिया गया है। यह कार्य बिलासपुर जोन के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत झारसुगड़ा में किया जा रहा है, जो 24 दिनों तक चलेगा

यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

रेलवे के इस निर्णय से बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र और हैदराबाद जैसे राज्यों की ओर यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं। खासतौर पर वे लोग जो महीनों पहले रिजर्वेशन करा चुके थे, अब ट्रेनें रद्द होने से परेशान हैं। इतना ही नहीं, रेलवे द्वारा कोई वैकल्पिक यात्रा सुविधा भी मुहैया नहीं कराई गई है, जिससे यात्रियों में नाराजगी है।

बारिश के मौसम में ट्रेनें रद्द होने से लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से जानकारी प्राप्त कर लें।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

गाड़ी संख्या 18477 (पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस)

23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को यह गाड़ी कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड, ईब होकर चलेगी।

गाड़ी संख्या 18478 (योगनगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस)

26, 28, 30 अगस्त और 1, 8, 9 सितंबर को यह गाड़ी ईब, झारसुगड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।

बीच में रद्द रहने वाली ट्रेनें (शॉर्ट टर्मिनेट)

गाड़ी संख्या 13288 (आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस)

23, 25 अगस्त से 1, 8 और 9 सितंबर तक राउरकेला से दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 13287 (दुर्ग–आरा एक्सप्रेस)

24, 26 अगस्त से 2, 9 और 10 सितंबर तक दुर्ग से राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।

सुझाव यात्रियों के लिए

रेलवे द्वारा इस कार्य को आवश्यक तकनीकी उन्नयन बताया गया है, लेकिन यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए मांग की जा रही है कि रेलवे वैकल्पिक ट्रेनों या बस सेवाओं की व्यवस्था करे।

Share This: