chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG TEACHER SCAM : सरकारी नौकरी का झांसा, 300 युवाओं से करोड़ों की ठगी कर फरार हुआ NGO!

CG TEACHER SCAM : NGO defrauds 300 youth of crores of rupees on the pretext of promising them government jobs!

रायपुर, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक फर्जी एनजीओ द्वारा बेरोजगार युवाओं को सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। “री इंडिया स्किल वेलफेयर फाउंडेशन” नामक इस एनजीओ ने अखबारों में फर्जी विज्ञापन देकर युवाओं को लुभाया और राज्यभर से 300 से ज्यादा युवाओं से 2 से 5 लाख रुपये तक वसूले।

एनजीओ के डायरेक्टर राजू रात्रे और अल्फिजा फातिमा इस ठगी के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। दोनों फरार हैं और एनजीओ का कार्यालय 1 जुलाई से बंद पड़ा है।

ऐसे दिया गया झांसा –

विज्ञापन में दावा किया गया कि NGO सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के लिए शिक्षक नियुक्त कर रही है।

₹22,000 मासिक वेतन और 58 साल तक नौकरी का झांसा दिया गया।

युवाओं से सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए।

कुछ महीनों तक वेतन दिया गया, फिर अचानक भुगतान बंद कर दिया गया।

जॉइनिंग लेटर भी जारी किए गए थे जो अब फर्जी साबित हो रहे हैं।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा –

रायपुर के सिविल लाइन थाना में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने शिकायत दर्ज कराई है।

एएसपी कीर्तन राठौर के अनुसार, यह ठगी पूरे राज्य में फैली हुई है।

पीड़ितों की संख्या 300 से अधिक हो सकती है।

दोषियों पर कार्रवाई और लापरवाह प्रशासन –

कई सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे युवाओं की शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

DEO ने अब जाकर संबंधित प्रधान पाठकों को निलंबित किया है, जब बच्चों ने स्कूलों में तालाबंदी की।

इस मामले में कुछ स्थानीय बिचौलियों की भी भूमिका सामने आ रही है, जिन्होंने पैसे लेकर भर्ती कराई थी।

पीड़ितों में शामिल – सुरभि सोनी, पलक गायकवाड़, प्रसेन जीत भारद्वाज, चंद्रकांता पटेल, सरोजिनी कंवर, यशोदा कंवर, गीतांजलि साहू, जयश्री ध्रुव, मनीषा बाघमरे, रूपा वर्मा सहित दर्जनों युवक-युवतियां अभी भी न्याय के इंतजार में हैं।

 

 

 

 

 

Share This: