chhattisagrhTrending Now

CG Teacher : शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा हेड मास्टर, पढ़ाना छोड़कर क्लास में सोता रहा

CG Teacher : कोरबा. छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले में सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे. नशा इतना अधिक था कि स्कूल पहुंचने के बाद वह कार्यालय में मेज पर ही सो गए. कई बार आवाज देने पर भी वह नहीं जागे. जब उनकी नींद टूटी तो वे न ही जिला कलेक्टर का नाम बता सके और न ही मुख्यमंत्री का. ऐसे ही लापरवाह शिक्षकों के कारण अब बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है.

दरअसल, यह पूरा मामला करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे के शासकीय प्राथमिक शाला का है. इस स्कूल में 46 बच्चे अध्यनरत है. शुक्रवार सुबह एक कक्षा में शिक्षक देव प्रसाद बर्मन पढ़ा रहे थे. वहीं दूसरी ओर हेड मास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में सोते नजर आए.

पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिक्षक अपनी टेबल पर सोते हुए नजर आए. जब उनसे जगाकर अंग्रेजी में ब्यूटीफुल की स्पेलिंग पूछा गया तो उन्होंने उनकी अंग्रजी कमजोर होने की बात कही. इसके बाद न ही वह कलेक्टर, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सके.

Share This: