chhattisagrhTrending Now

CG Strike News: दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे छत्तीसगढ़ धान खरीदी आपरेटर संघ

CG Strike News: बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर आपरेटर संघ ने बुधवार को रायपुर स्थित दत्तात्रेय मंदिर में बैठक की. संघ ने बैठक के बाद आज दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की और आगामी आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.

संघ की दो प्रमुख मांगें:

1. खाद्य विभाग में संविलियन की प्रक्रिया शुरू की जाए.

2. वर्ष 2007 से कार्यरत सभी आपरेटरों का नियमितीकरण किया जाए.

कम्प्यूटर आपरेटर संघ के प्रदेश सचिव मोहन बंजारे ने बताया कि उनकी केवल दो सूत्रीय मांग शासन से है. संघ ने इन मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. वहीं इन मांगों को पूरा नहीं करने पर संघ ने 18 सितंबर 2024 से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

 

Share This: