CG SEX RACKET: होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने फरार होटल संचालक कुणाल और पार्टनर सुमीत गिरफ्तार

Date:

CG SEX RACKET: रायपुर 17 मई 2025 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल गगन ग्रैण्ड एवं होटल आदित्य गेस्ट हाउस में संचालक एवं मैनोजरों द्वारा अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जाने की खबर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में रेड कार्यवाही कर मामले में 2 महिला आरोपी सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 4 नग मोबाईल फोन और नगदी रकम जप्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का जुर्म दर्ज कर आरोपियोें के खिलाफ कार्यवाही की गई थी.

इस मामले में आरोपी होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग और पार्टनर सुमित बावरिया फरार थे. जिनकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही कर पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में शामिल होटल गगन ग्रैण्ड एवं आदित्य गैस्ट हाउस के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित की रायपुर में मौजूदगी के बारे में अहमं जानकारी मिली. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मामले में आरोपी होटल संचालक कुणाल बाग और पार्टनर सुमीत बावरिया की पतासाजी कर पकड़कर घटना के बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना कबूल किया गया.

जिस पर आरोपी कुणाल बाग एवं सुमित बावरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल 3 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी-

01. कुशाध्वज बाग उर्फ कुणाल पिता स्व राजेन्द्र बाग उम्र 42 साल निवासी फाफाडीह जिला रायपुर

02. सुमित बावरिया पिता स्व अनंत राम बावरिया उम्र 40 साल निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर

 

होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में अनैतिक देह व्यापार के मामले में शामिल फरार होटल संचालक कुणाल और पार्टनर सुमीत गिरफ्तार

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related