Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SANDEEP LAKRA MURDER CASE : संदीप लकड़ा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, टीआई निलंबित, विभागीय जांच तेज

CG SANDEEP LAKRA MURDER CASE: Major action in Sandeep Lakra murder case, TI suspended, departmental investigation intensified

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में हुए संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आईजी अंकित गर्ग ने कार्यवाही करते हुए निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा को निलंबित कर दिया है। 10 दिन पहले सीतापुर टीआई निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा को आईजी ने लाइन अटैच किया था।

बता दें ​कि संदीप मर्डर केस में अब तक निरीक्षक सहित सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी तेज हुई है। वहीं इस मामले में परिवार के साथ सर्व आदिवासी समाज धरने पर बैठा है।

सीतापुर के जल जीवन मिशन योजना के तहत मैनपाट के लुरैना गांव में बनाए जा रहे फाउंडेशन के नीचे संदीप लकड़ा का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उनमें 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी बात को लेकर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया था।

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: