CG RESULT: Chhattisgarh Police Constable Recruitment Exam 2025 Result Released …
रायपुर। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चली और इसमें 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में कुल 40,673 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
उम्मीदवार अब CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
यह भर्ती जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के पदों के लिए आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे रिजल्ट चेक करने के बाद आगे की चयन प्रक्रिया के निर्देशों का पालन करें।
