
CG RESULT BREAKING: PAT/PVPT results released, check here ..
रायपुर। प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। PAT/PVPT के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में प्रदेश के 40 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीयन करवाया था। करीब 26 हजार परीक्षा में शामिल हुए थे। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। एग्जाम 2 जुलाई को लिए गए थे। 13 को मॉडल आंसर, 16 जुलाई काे दावा आपत्तियां मंगवाने के बाद अब रिजल्ट घोषित किया गया है।
ऐसे देखें रिजल्ट –
छात्रों के लिए रिजल्ट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर अपलोड किए गए हैं। इस वेबसाइट पर लॉगिन कर स्टूडेंट रिजल्ट देख पाएंगे। इस एग्जाम के बाद सभी छात्रों के रैंक जारी कर दिए गए हैं। PAT (प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट ) के लिए BSC एग्रीकल्चर और हार्टिकल्चर में एडमिशन होंगे। PVPT (प्री-वेटरनरी पॉलिटेक्नि टेस्ट) के लिए कामधेनु यूनिवर्सिटी के जरिए एडमिशन होंगे।