RAIN ORANGE ALERT : छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट …

RAIN ORANGE ALERT : Heavy rain alert in 24 districts of Chhattisgarh…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में 24 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया।
इन जिलों में तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा), गरज-चमक और भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
यलो अलर्ट वाले जिले
नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा और बलरामपुर।
इन जिलों में भी मध्यम दर्जे की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
प्रशासन ने दी अपील
मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेषकर नदी-नालों और झरनों के पास अनावश्यक न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।