CG RAID BREAKING : 13 ठिकानों पर ED का छापा, सत्ता पक्ष के नेताओं के घर भी दबिश, ताबड़तोड़ रेड जारी, मचा हड़कंप
CG RAID BREAKING: ED raids 13 locations, houses of ruling party leaders raided, raids continue, stir
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर सहित अन्य कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने रायपुर में कई कांग्रेसी नेताओं के घर पर दबिश दी है। जिन लोगों के यहां ED ने दबिश दी है उनमें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एक शख्श, एक विधायक और कई दिग्गज लोगों के नाम शामिल है। खबरों के अनुसार ईडी की छापेमारी रायपुर सहित अलग-अलग 13 जगहों पर चल रही है।