Home Trending Now CG RAID BREAKING : CBI ने 12 घंटे पूछताछ के किया दफ्तर...

CG RAID BREAKING : CBI ने 12 घंटे पूछताछ के किया दफ्तर सील, मचा हड़कंप

0

CG RAID BREAKING: CBI sealed the office after 12 hours of interrogation, created a stir

भिलाई। भिलाई 3 पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड में बुधवार को CBI की पांच सदस्यीय टीम ने दबिश दी। टीम ने 12 घंटे तक सभी रिकार्ड खंगाले और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद दफ्तर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सीबीआइ के और भी अधिकारी यहां पहुंचेंगे और दफ्तर को खोलकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच करेंगे। अनियमितता की शिकायत पर सीबीआइ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीबीआइ ने काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं। कार्यालय में काफी दस्तावेज खंगाले भी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पीपी यार्ड में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत पर कार्रवाई की गई है। बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब सीबीआइ के अधिकारी दो वाहनों में अचानक कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों के कार्यालय से बाहर जाने पर रोक लगा दी। दरवाजे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए। किसी भी अधिकारी को छापे की कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन व टेलीफोन पर बात करने की मनाही थी।

सीबीआइ के छापे के बाद रेलवे कार्यालय में पसरा सन्नाटा –

नया कोई भी व्यक्ति कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहा था। रेलवे यार्ड में सीबीआइ की दबिश की खबर लगते ही रेलवे कार्यालय में सन्नाटा पसर गया। लिखित शिकायत पर से जांच के उपरांत छापे की कार्रवाई की बात सामने आ रही है। सीबीआइ के अधिकारियों ने एक-एक कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की। साथ ही वहां उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों तक से पूछताछ की। लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद उन्होंने दफ्तर को सील कर दिया और लौट गए।

सीबीआइ के अधिकारियों ने पीपी यार्ड के साइड इंचार्ज के दफ्तर व दूसरे कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला। यहां के इंचार्ज छुट्टी थे, इसलिए उनकी गैर मौजूदगी में अन्य अधिकारियों के समक्ष दस्तावेज खंगाले गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version