PROPERTY RATES HIKE : छत्तीसगढ़ में जमीन और मकानों की रजिस्ट्री हुई 10 गुना महंगी

Date:

PROPERTY RATES HIKE : Registration of land and houses in Chhattisgarh has become 10 times more expensive.

रायपुर, 28 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार की नई अचल संपत्ति गाइडलाइन और रजिस्ट्री दरों में अचानक भारी वृद्धि के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है। नई गाइडलाइन के लागू होने के बाद जमीन और मकानों की रजिस्ट्री अब पहले की तुलना में 10 गुना तक महंगी हो गई है। इसका सबसे बड़ा असर मध्यम वर्ग और किसानों पर पड़ा है।

भिलाई तीन चौक पर आम नागरिकों और रियल एस्टेट कारोबारियों ने प्रदर्शन कर नई दरों का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पर किसान को 16 लाख रुपये तक चुकाने पड़ेंगे।

रियल एस्टेट कारोबारी संजय अग्रवाल ने कहा, “यदि सरकार धीरे-धीरे दरें बढ़ाती तो असर इतना भारी नहीं पड़ता, लेकिन एक बार में की गई वृद्धि लोगों की आर्थिक क्षमता पर सीधे प्रहार की तरह है।”

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि गाइडलाइन दरों में की गई इस भारी वृद्धि पर तुरंत पुनर्विचार किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और संपत्ति बाजार फिर से सामान्य स्थिति में आ सके।

नई दरों का तालिका :

क्षेत्रफल पहले रजिस्ट्री अब रजिस्ट्री
100 वर्गफीट 52,500 5,25,000
1200 वर्गफीट 63,000 6,30,000
1500 वर्गफीट 78,500 7,85,000
2000 वर्गफीट 1,05,000 10,50,000
2500 वर्गफीट 1,21,000 12,10,000

विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली, रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी टैक्स में हो रही लगातार बढ़ोतरी आम नागरिकों और मध्यम वर्ग पर भारी बोझ डाल रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related