CG POSTING SCAM BREAKING : शिक्षा मंत्री ने समन्वय समिति को भेजी सभी पोस्टिंग निरस्त करने की नोटशीट

CG POSTING SCAM BREAKING: Education Minister sent notesheet to the coordination committee to cancel all postings
रायपुर। सहायक शिक्षकों की पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले में कुछ दिनों की चुप्पी के बाद एक बार फिर बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने सभी पोस्टिंग निरस्त करने की नोटशीट समन्वय समिति को भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्री चौबे ने दोषी अधिकारियों एवं संशोधन सूची को निरस्त करने के लिए नोट शीट में हस्ताक्षर कर समन्वय समिति को भेज दिया है। इस समिति के मुखिया सीएम होते हैं। यहां बता दें कि करीब चार हजार से अधिक सहायक शिक्षकों को शिक्षक पदोन्नत कर जिला या बड़े कस्बों में पोस्टिंग के बदले बड़ी वसूली का खेल किया गया था। इसका खुलासा होने पर चौबे ने तीन जेडी समेत दस शिक्षा अधिकारियों को निलंबित किया था। यह घोटाला पूर्व मंत्री के कार्यकाल में हुआ था।