Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का कांग्रेस पर हमला, कहा- आरोपियों को बचाना कांग्रेस की संस्कृति

CG POLITICS: Union Minister of State Tokhan Sahu attacks Congress, says, ‘Protecting the accused is the culture of Congress’

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोयला लेवी घोटाले के आरोपी कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से मिलने केंद्रीय जेल जाने परकेंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का संस्कार रहा है आरोपियों को बचाना, भ्रष्टाचारियों को बचाना, जो देश विरोधी काम करते हैं उनके पक्ष में खड़ा होना. कांग्रेस का कोई भी नेता हो उनकी संस्कृति है.

छत्तीसगढ़ सरकार केकेंजा नक्सली मनवा माटाअभियान पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने सात राज्योंको लेकर मीटिंग की है. भारतीय जनता पार्टी सरकार का संकल्प है. आने वाले 2 साल के भीतर हमरा छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त हो. नक्सल पीड़ित व्यक्तियों के साथ हम सभी लोगों को खड़ा होना चाहिए, सरकार की यही मंशा है, इसलिए अलगअलग कदम उठाए जारहे हैं.

बस को लेकर बड़ी सौगात पर तोखन साहू ने कहा कि अर्बन ट्रांसपोर्ट एक बड़ी चुनौती है. बिलासपुर, रायपुर और भिलाई के लिएप्रधानमंत्री बस सेवा प्रारंभ की जा रही है, उसके लिए फंड भी जारी कर लिए हैं. इसका लाभ भी आम जनता को मिलेगा. केंद्रीय मंत्रीनितिन गडकरी के फ्लाईओवर की सहमति दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत सारे निर्माण कार्य होने हैं. 2047 तक विकसितराष्ट्र बनना है. हर सेक्टर में काम के लिए नीव रखी जा चुकी है.

पीएम आवास को लेकर 15 तारीख को होने वाले बड़ा आयोजन पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में 3 करोड़ पीएम आवास को स्वीकृति मिल गई है. हर व्यक्ति का सपना होता है कि उनके सिर पर छत हो. गरीब परिवारों को बड़ी सौगातमिलने वाला है. भूपेश सरकार ने 5 साल तक पीएम आवास को रोक कर रखा था.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: