CG POLITICS : कांग्रेस व बीजेपी में ट्विटर वार, भूपेश ने लिखा – आपके पोस्ट पर आए जनता के जवाब पढ़ लीजिए .. जानिए पूरा मामला
CG POLITICS: Twitter war between Congress and BJP, Bhupesh wrote – Read the public’s responses to your post.. Know the whole matter.
रायपुर। पाटन विधायक भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर सीएम विष्णु देव साय को कहा है कि, उन पर ‘गृहमंत्री शासन’ लागू है। पाटन एमएलए बघेल ने सीएम साय को लिखा है कि, मुख्यमंत्री साय अपने ट्विट पर आए जनता के जवाब पढ़ें।
ये हुआ है मसला –
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में दिए बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए तीखे कटाक्ष के साथ ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। सीएम साय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का ज़िक्र करते हुए लिखा -“कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कोई वादा पूरा नहीं किया, जनता से विश्वासघात किया।
झूठ बोलने और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने आज यह सच्चाई स्वीकार कर ही ली कि उनकी पार्टी द्वारा किए गए तमाम लोक – लुभावन वादे फर्जी होते हैं।
कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 2, 2024
काठ की हांडी को जनता ने दुबारा नहीं चढ़ने दिया,कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से आउट कर दिया।” इस ट्विट को रिट्विट करते हुए पाटन विधायक और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सीएम रहे भूपेश बघेल ने कर्रा जवाब टिका दिया। विधायक भूपेश बघेल ने सीएम साय को जो लिखा और जिस अंदाज में लिखा उसने सियासत में रुचि रखने वालों का ध्यान खींच लिया।
विधायक भूपेश ने यह लिखा –
सीएम विष्णु देव साय के एक्स पर पोस्ट को दिल्ली से आई स्क्रिप्ट बताते हुए पाटन विधायक भूपेश बघेल ने लिखा -“दिल्ली से आई स्क्रिप्ट ट्वीट तो कर दी. जवाब हम नहीं देंगे आपको।अपने ट्वीट पर जनता के जवाब पढ़ लें मुख्यमंत्री जी! बाकि “अपराधगढ़” बनाने के बाद आप चैन से कैसे सो पा रहे हैं? ओह हाँ! आप पर तो “गृहमंत्री शासन” लागू है।”
दिल्ली से आई स्क्रिप्ट ट्वीट तो कर दी. जवाब हम नहीं देंगे आपको.
अपने ट्वीट पर जनता के जवाब पढ़ लें मुख्यमंत्री जी!
बाकि “अपराधगढ़” बनाने के बाद आप चैन से कैसे सो पा रहे हैं?
ओह हाँ! आप पर तो “गृहमंत्री शासन” लागू है. https://t.co/v5K3QdbwRF
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 2, 2024
भूपेश ने क्यों लिखा जनता से आए जवाब पढ़िए –
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पोस्ट के ठीक नीचे क़रीब 90 कमेंट हैं। इनमें से अधिकांश में यूज़र्स ने बीजेपी के घोषणा पत्र की याद दिलाई है, जो विषय इन कमेंट में बार बार है। उनमें तैंतीस हज़ार शिक्षकों की भर्ती, डीएड योग्यता धारियों की नियुक्ति,सहायक प्रबंधकों की नियुक्ति जैसे रोजगार मूलक विषय शामिल हैं।
यूज़र्स ने अपने-अपने कमेंट में वादों के पूरा ना होने या कि रोजगार केंद्रित विषयों पर नाराज़गी भरे शब्दों में विचार व्यक्त किए हैं। वैसे यह पहला मौक़ा नहीं है जबकि सरकार को अथवा सत्ता से जुड़े किसी नेता को यूज़र्स ने घेरा ना हो। यूज़र्स तब भी क़ातिलाना अंदाज़ में कमेंट करते थे, जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे।