CG POLITICS : नक्सली सहयोगी विजय सिंह की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

CG POLITICS: Deputy CM’s big statement on the arrest of Naxalite associate Vijay Singh
रायपुर। मानपुर-मोहला में नक्सली सहयोगी विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दस्तावेजी प्रमाण हैं, जिसकी हम बात कर रहे हैं। अगर आपके पास कुछ है तो उसे प्रमाणित करें।
नक्सलियों के मनी ट्रेल पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विवेक सिंह नाम के जो व्यक्ति निकले हैं, वो भूपेश बघेल के पिता के प्रतिनिधि रहे हैं। मनी ट्रेल की एक चैन पकड़ी गई हैं, आगे भी लोगों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके रिश्तेदार, भाई आदि नक्सल कमांडर हैं, इसका भी रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो भी स्वयं का व्यवसाय चलाने के लिए नक्सलियों को फंडिंग करते हो, उन्हें इससे बचना चाहिए।
बता दें कि कल नक्सलियों ने पत्र जारी कर खेद व्यक्त किया था इस बारे में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि मैं नक्सलियों से पूछना चाहता हूं कि क्या एक खेद हैं? हजारों के लिए खेद नहीं हैं?