Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS BREAKING : नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होगा, शाह बस्तर से बोले ..

CG POLITICS BREAKING: There will be no privatization of Nagarnar Steel Plant, Shah said from Bastar..

जगदलपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को सभा में ऐलान किया कि नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होगा। प्लांट पर आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि बस्तर पहले घनघोर नक्सल प्रभावित था। अब नक्सल घटनाओं में कमी आई है। शाह ने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा।

श्री शाह ने सभा में जिले के सभी भाजपा प्रत्याशियों का लोगों से परिचय कराया। इसके बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों से मिलकर दिल खुश हो जाता है। श्री शाह ने शहीद वीर नारायण सिंह, वीर गुंडाधुर, प्रवीरचंद भंजदेव को याद किया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग तीन बार दिवाली मनाएंगे एक दिवाली जब दिवाली है एक 3 दिसंबर को जब छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और एक जनवरी में जब अयोध्या में रामलला मंदिर का कार्य पूर्ण होगा।

श्री बघेल से पूछा कि 10 साल में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को कितना पैसा दिया केवल 29 हजार करोड़। मोदीजी ने आदिवासी समाज के लोगो के 1 लाख 32 हजार करोड़ खर्च दिए ।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से 75 हजार करोड़ रु जिलों के विकास के लिए दिया। 2047 तक एक भी आदिवासी भाई बहन सिकलसेल से पीडि़त न हो यह मिशन मोदी जी ने शुरू किया। मोदीजी ने अपने पिछले दौरे में बस्तर को 27 हजार करोड़ की सौगात दी। भाजपा की सरकार बनाए छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।
श्री शाह ने कहा कि नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है, पुलिस वाला मरता है तो भी आदिवासी मरता है, नागरिक मरता है तो भी आदिवासी मरता है हमें आदिवासी समाज के लोगो को बचाना है।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लोगों को युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी।

उन्होंने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी मैने नहीं देखा 12 जातियों को जनजाति समाज में शामिल कर ऐतिसाहिक काम किया। आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम किया।

4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा था क्या हुआ, संपति कर माफ होना था हुआ क्या, शिक्षकों को नियमित करना था क्या हुआ, कुछ नहीं हुआ।
वनाधिकार पट्टा नहीं मिल रहा, तेंदूपत्ता नही खरीदा गया केवल 23 लाख मानक बोरा खरीदा।

कांग्रेस सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। नगरनार प्लांट का निजीकरण नहीं होगा ये प्लांट बस्तर की जनता का है।

कांग्रेस आई तो फिर आपका पैसा लूटने का काम करेगी भाजपा की केंद्र और राज्य दोनो सरकार आपको आपका हक देगी।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: