CG POLITICAL WAR : भूपेश बघेल तो ठोके – पीटे कारतूस है – भाजपा सांसद संतोष पांडे
CG POLITICAL WAR: Bhupesh Baghel has fired and fired cartridges – BJP MP Santosh Pandey
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना को लेकर सियासी घमासानशुरू हो गया है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की बैठक ली थी और कई अहमनिर्देश दिए थे। अब इस मामले को लेकर भाजपा नेता निशाना साध रहे हैं। राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल कोठोके, पीटे कारतूस बता दिया है। अभी इसे लेकर राजनीति और गरमाने के आसार है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को युवा मितान के पदाधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में उन्होंने कहा है कि 4 साल अभी आपको विपक्ष में संघर्ष करना है। अपने गांव में राजीव युवा मितान क्लब संचालित करें। इस संघर्ष से आपकी पहचान बनेगी।
राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बतकी दुकान खोला था। अब भूपेश बघेल कांग्रेस की नई दुकान राजीव युवा मितान क्लब खोल रहे हैं। भूपेश बघेल धीरे धीरे जोगी 2.0 की ओर बढ़ रहे हैं। बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभानअल्लाह। भूपेश बघेल ठोके, पीटे और जले हुए कारतूस हैं।