CG POLITICAL: रायपुर। दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की बड़ी बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बैठक के संभावित फैसलों पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कांग्रेस में यह फैसला आएगा कि राहुल गांधी का नेतृत्व नहीं मानेंगे? कांग्रेस अब एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।
विजय शर्मा ने आगे कहा कि दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्षों की उम्र में बड़ा अंतर है। आज का युवा भारत राजनीति में अपना स्थान देखना चाहता है और उसी आधार पर फैसला करता है। उन्होंने कहा कि देश के लिए एक मजबूत और सकारात्मक विपक्ष होना जरूरी है, लेकिन कांग्रेस उस भूमिका में खुद को साबित नहीं कर पा रही है।
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति का ध्यान हमेशा छत्तीसगढ़ पर रहता है। विशेषकर सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों को लेकर उनके मन में लगातार चिंता रहती है। इसी क्रम में उनका जगदलपुर में आयोजित होने वाले ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में भी आगमन प्रस्तावित है, जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
डीजी कॉन्फ्रेंस की समीक्षा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें कोई बताए कि यह पहली बार नहीं हो रहा है। अब तक 65 बार डीजी कॉन्फ्रेंस हो चुकी है। कांग्रेस ने वर्षों तक शासन को दिल्ली तक सीमित रखा, शायद इसी वजह से पीसीसी चीफ को इसकी जानकारी नहीं है।

