CG POLITICAL: छत्तीसगढ़ मे सुशाशन के नाम पर चल रहा कुशासन का चक्र: विकास उपाध्याय

Date:

CG POLITICAL: Raipur: जनता को बहलाने के लिये पत्र लिखकर ढोंग पाखंड करना बृजमोहन जी की पुरानी आदत है पूर्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर जी ने भी भाजपा गलत नीतियों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने का काम किया था अपने ही पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया था ।

यदि वाकई उन्हें जनता से लगाव है तो उतरे सड़क पर, लगातार चल रहे जन-आंदोलन का करे समर्थन, कांग्रेस पार्टी भी उनका साथ है – विकास उपाध्याय

शहर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष कुमार मेनन, पप्पू बंजारे जी, प्रमोद दुबे जी, गिरिश दुबे जी, आकाश तिवारी जी के साथ पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुये कि आज छत्तीसगढ़ मे सुशाशन के नाम पर लगातार कुशासन का चक्र चल रहा है ज़मीन गाइड लाइन वृद्धि को लेकर प्रदेश की जनता को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ मंत्री ओ पी चौधरी इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रहे है तो दूसरी तरफ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी इसके विरोध मे दिखावे के लिये पत्र व्यवहार रहे है जो कि महज खानापूर्ति नौटंकी है अगर आपको सही में पीड़ा है तो किसानों और व्यवसायियों के साथ आंदोलन करे, जनहित के लिए सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करे, जन-आंदोलन करे, आम जनता के हित के लिए कांग्रेस पार्टी भी आपको समर्थन देने के लिए तैयार है।

आगे बताते हुये विकास उपाध्याय ने कहा कि चिट्ठी लिखना सिर्फ और सिर्फ महज एक खानापूर्ति है क्योकि इससे पहले भी सिर्फ खाना पूर्ति के लिए बृजमोहन अग्रवाल जी ने कई पत्र लिखें है जैसे कुम्हारी टोल प्लाज़ा हटाने के लिये नितिन गडकरी जी को पत्र, धर्मेंद्र प्रधान जी को CBCE के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना बाबत पत्र, अपराध व कानून व्यवस्था के लिये मुख्यमंत्री जी को पत्र, यातायात साइबर क्राइम हेतु पुलिस भर्ती के लिये मुख्यमंत्री जी को पत्र, अश्वनी वैष्णव जी को फ़ास्ट मेमो लोकल ट्रेन उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र, ओपन हार्ट सर्जरी चालू कराने हेतु स्वास्थ्य मंत्री को पत्र, 1242 अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन के सम्बन्ध मे शिक्षा विभाग को आवेदन, इसी तरह इस बार भी महज दिखावे के लिये गाइड लाइन वृद्धि को लेकर पत्र-व्यवहार कर रहे है।

डबल इंजन की सरकार में रसूखदार नेता अपने ही पार्टी के तुगलकी फरमान के विरोध में नौटंकी करते हुये प्रदेश की भोली-भाली आम जनता को बहला कर बेवक़ूफ़ बनाने का प्रयास कर रहे है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर तीखा हमला करते हुये विकास उपाध्याय ने कहा कि अगर सांसद जी आपको सही में किसान और जमीन व्यवसाय से जुड़े लोगों के प्रति सहानुभूति है, तो आप भाजपा के इस फैसले के विरोध में दिल्ली में बैठे मोदी-शाह से इसकी शिकायत करिए दिल्ली में चल रहे संसद सत्र में भी आवाज उठाएं और इस नई गाईड लाइन को तत्काल निरस्त करने का आव्हान करे ।

हम चेतावनी देते है भाजपा सरकार होश में आकर काम करे, वोट चोरी से बनी सरकार आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना बंद करे अगर राज्य की भाजपा सरकार नई गाईड लाइन को तत्काल निरस्त नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी किसानों और व्यापारियों के साथ मिलकर आगे बड़ा आंदोलन करेंगी।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related