CG POLITICAL: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, बोले- जो भारत माता की जय कहता है वो हिंदू है

Date:

CG POLITICAL: कबीरधाम में कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा कबीरधाम जिले के दौरे पर है। वे पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कामठी में नवरात्र के मौके पर पूजा अर्चना किया है। दरअसल, कामठी गांव बीते कुछ दिनों में चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि, इस गांव में नवरात्र में दुर्गा स्थापना को लेकर उत्पन्न विवाद ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया था, जिसके चलते डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वयं गांव का दौरा करने का निर्णय लिया। उन्होंने ग्रामीणों व आदिवासी समाज के लोगो से बातचीत की और स्थिति का आंकलन किया।

सभी मंदिरों का दर्शन किया और पूजन किया। विजय शर्मा ने कहा कि यहां फिलहाल किसी प्रकार का गतिरोध नहीं है। सर्व समाज व गोंडवाना समाज के लोगों से बातचीत की गई है। पूजा-पाठ से किसी को नहीं रोका गया है, ऐसा करना गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि यहां मंदिरों का नाम बदला गया है तो यह गलत है।कामठी हमेशा से निर्विवाद रहा है। विवाद करने वाले वे लोग हैं जो लोगों को मुख्य धारा से काटकर राष्ट्रविरोधी और धर्म के खिलाफ काम करना चाहते हैं।

इसी प्रकार रेंगाखार जंगल में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्होंने कामठी गांव के संबंध में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं कामठी गांव गया था, वहां कुछ लोग विवाद कर रहे थे कि मंदिर में नहीं जाने देंगे। पूजा-पाठ नहीं करने देंगे। हमारे विकास मरकाम आए हुए थे,उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्य असम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में ऐसी शुरूआत किया गया था। वहां कहलवाया गया कि मैं हिंदू नहीं हूं और जितने लोगों ने कहा उनका कुछ नहीं बचा, सब होनोलूलू हो गया। ये सब यहां मत हो सोचकर मैं भी कामठी गया था। वहां के लोगों को समझाया गया। इस बात को समझने की जरूरत है कि भारत माता के आंचल में रहने वाले सभी भाई है, जो भारत माता की जय कहता है वो हिंदू है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related