chhattisagrhTrending Nowराजनीति

CG POLITICAL NEWS : मलेरिया से बच्चों की मौत पर सियासत जारी, शुरू हुआ पक्ष-विपक्ष का वार पलटवार

CG POLITICAL NEWS :छतीसगढ़ के बीजापुर जिला स्थित गंगालूर पोटाकेबिन समेत ब्लॉक के आश्रमों में इस दौरान लगभग 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 20 बच्चों का इलाज गंगालूर CHC किया जा रहा है. ऐसे में इस मामले को लेकर मंत्रियों के बीच वार पलटवार शुरू हो गया है. वहीं इस संदर्भ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि, बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए हमारी सरकार ने विशेष अभियान चलाया था। आगे कहा की साय सरकार की लापरवाही का ही नतीजा है कि, मलेरिया से बस्तर में बच्चे अपनी जान गंवा रहे हैं। इस ममाले पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि, CMHO को इस मामले में विस्तृत जानकारी लेने के लिए कहा गया है। बीजापुर का दौराकर कल इसकी जानकारी लूंगा।

राजनीतिक क्रेडिट पाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री

CG POLITICAL NEWS : इसके साथ ही पांच बैगा आदिवासियों की मौत को लेकर बघेल ने कहा कि, स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदेशभर में चरमरा गई है। डायरिया से कवर्धा में पांच बैगा आदिवासियों की मौत हो गई. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने बोले कि, भूपेश राजनीतिक क्रेडिट पाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. डायरिया से नहीं बल्कि अन्य कारणों से बैगा आदिवासियों की मौत हुई है.डायरिया के प्रदेश में 10830 केस आए हैं.सभी मरीजों का स्वास्थ्य विभाग ने सफल उपचार किया है. साथ आगे कहा कि, जानकारी के बिना घटना का दोष न लगाएं। स्वास्थ्य विभाग ठीक होता। अगर स्वास्थ्य विभाग पिछले पांच सालों में ठीक

Share This: