CG POLITICAL NEWS: आज दुर्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव भवन में की गई तोड़फोड़ की घटना ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर राजीव भवन के गेट को तोड़ते हुए जबरन परिसर में प्रवेश किया और भीतर कुर्सी, टेबल, तथा कांग्रेस भवन की नाम पट्टिका को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान जोरदार नारेबाज़ी भी की गई।
इस हमले को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा— “यह सिर्फ कांग्रेस भवन पर हमला नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र और हमारी संवैधानिक मर्यादाओं पर सीधा हमला है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो अशोभनीय और आपराधिक कृत किया है, वह निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। नाम पट्टिका से नाम मिटा देने से वे कांग्रेस की मूल विचारधारा और सच्चाई को नहीं मिटा सकते।”
वोरा ने यह भी कहा कि— “भा.ज.पा. राज्य में अपने गिरते जनाधार से बौखला गई है। उन्हें अब यह तक नहीं समझ आ रहा कि लोकतंत्र में विरोध किस तरह से किया जाता है। दुर्ग में पुलिस और बैरिकेडिंग के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में घुसने की कोशिश की।”
उन्होंने भाजपा द्वारा कांग्रेस नेतृत्व पर लगाए गए राष्ट्रीय हेराल्ड से जुड़े आरोपों को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा— “हमारी सर्वमान्य नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री राहुल गांधी जी पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं, भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है और पूरी तरह से बदले की राजनीति से प्रेरित है। भाजपा जब जनता के असली मुद्दों का जवाब नहीं दे पाती, तो संवैधानिक संस्थाओं जैसे ED को मोहरा बनाकर अपने स्वार्थ सिद्ध करती है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ख़तरनाक प्रवृत्ति है।”
आज शाम 5 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पार्षदों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, NSUI और अन्य विंग्स के पदाधिकारियों के साथ अरुण वोरा ने एसपी दुर्ग कार्यालय पहुंचकर इस घटना पर एफआईआर और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
“यह केवल भवन पर हमला नहीं, यह लोकतंत्र की आत्मा पर आघात है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” — अरुण वोरा
