chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL NEWS: BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने ली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, इन कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

CG POLITICAL NEWS: रायपुर. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा की रूपरेखा बनाई गई. बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, बैठक में मुख्य रूप से 15 अगस्त की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है. 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. बीते वर्षों में भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. इस साल भी चलाया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग स्वरूप में कार्यक्रम किए जाएंगे. युवा मोर्चा कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करेगा.

CG POLITICAL NEWS: श्रीवास्तव ने बताया, 14 अगस्त को प्रदर्शनी एवं जुलूस भी निकाला जाएगा. हर घर तक बीजेपी के कार्यकर्ता के माध्यम से तिरंगा लगाने का आवाहन किया जएगा. उन्होंने कहा, कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर हरेली का त्यौहार आयोजित है. पिछले बार की तरह इस बार भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में हरेली का त्यौहार मनाया जाएगा.

CG POLITICAL NEWS: संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता सभी देशवासियों के साथ मिलकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा कि “मेरे प्यारे देशवासियो, 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है. अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है ‘हर घर तिरंगा अभियान. पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा अभियान के लिए सबका जोश हाई रहता है. गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है. तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखता है.

बैठक में इन कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

  1. 12-14 अगस्त, 2024 महापुरूषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता का कार्यक्रम.
  2. 13-15 अगस्त, 2024 महापुरुषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण.
  3. 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका’ स्मृति दिवस है. भारत का विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है. इस
    अवसर पर संगोष्ठी / सम्मेलन करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
  4. 8 से 10 अगस्त 2024 तक प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर तक के कार्यक्रम से संबंधित तैयारी बैठक होगी।
  5. राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी डाक घरों के साथ-साथ अन्य बिक्री केन्द्रों पर रहेगी. प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि सभी शक्ति केन्द्रों एवं बूथ तक राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता रहे, अधिक से अधिक लोगों को ध्वज खरीदने हेतु प्रोत्साहित करें।
  6. प्रदेश उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित समिति का गठन करें तथा केन्द्र को भी एक सप्ताह के अन्दर जानकारी दें।
  7. सभी कार्यक्रमों में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सभी जनप्रतिनिधियों की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करें।
  8. उपरोक्त कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी एवं फोटो नमो ऐप तथा सरल पोर्टल पर अपलोड करें।
  9. केन्द्रीय स्तर पर कार्यक्रम के समन्वय की दृष्टि से केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ के साथ तेजस्वी सूर्या, वानथी श्रीनिवासन, अनिल एंटोनी, वी. मुरलीधरन, त्रिलोक जामवाल , गुरू प्रकाश पासवान रहेंगे.
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: