chhattisagrhराजनीति

CG Political News: फिर डॉ चरणदास महंत ने बीजेपी पर कसा तंज, PM मोदी को कहा ‘डिफॉलटर

CG Political News: ‘सिर पर डंडे मारने’ और ‘चीन भेजने’ जैसे विवादित बयान से सियासी बवाल के बाद एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफॉलटर कहा हैं और उनपर वादा खिलाफी का आरोप लगाया हैं। जाहिर हैं पहले दिए बयान से ही भाजपा-कांग्रेस के बीच तलवारें खींची हैं ऐसे में उनके इस नए बयान के बाद एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच घमासान मच सकता हैं।

पीएम मोदी ने नहीं किया एक भी वादा पूरा

डॉ महंत का दावा हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता पीएम मोदी को डिफॉलटर मानती हैं, इसलिए वह डिफॉलटर्स के बारें में बात नहीं करेंगे। बकौल डॉ महंत नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं।  फिर वह रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की। पीएम मोदी ने अपने वादें पूरे नहीं किये हैं।

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: