chhattisagrhराजनीति

इस दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, राजनांदगांव में जनसभा को करेंगे सम्बोधित

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अलग- अलग राज्य और पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। कल यानि सोमवार को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। अब उनके दौरे के बाद गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह अपने दौरे के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह राजनांदगांव लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने प्रवास के दौरान राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले यानी की 13 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है और छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा। T

 

Share This: