chhattisagrhTrending Nowराजनीति

CG POLITICAL: रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, कहा- डबल इंजन की सरकार से लोग परेशान

CG POLITICAL: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है. सरकार के खुद पदाधिकारी वह मुखर होकर बोल रहे हैं. जो घोषणा पत्र मे वादा किए थे, वह पूरा नहीं हो पा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार से लोग परेशान हैं, खासकर किसान. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी स्थिति खराब है. यह बात रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कही.

CG POLITICAL: सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि जो मामले सामने आ रहा है. सरकार का उन पर काबू नहीं है. सरकार की लॉ एंड ऑर्डर पर पकड़ नहीं है. दिल्ली से आदेश आता है, उनका पालन होता है. गोलियां चल रही है, चोरियां हो रही हैं, लूटपाट हो रहा है, हर क्षेत्र में सरकार को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

CG POLITICAL: उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करना, एजेंसियों का गलत उपयोग करना और चरित्र हरण करना है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. भारत सरकार ने पिछले कई सालों से अपने पद का दुरुपयोग किया है. सरकार जनकल्याण के लिए बनाई थी, विकास करने के लिए बनाई थी, लेकिन इनका काम हमेशा विरोधियों का टारगेट करना, संविधान की धज्जियां उड़ना बन गया है. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर गए, वहां जाकर विपक्ष-इंडिया एलाइंस पर आरोप लगा रहे हैं.

CG POLITICAL: सचिन पायलट ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ की बात बीजेपी नेताओं ने की थी, जो चुनाव में बड़ा मुद्दा बन गया था. जनता समझ चुकी है, बीजेपी बैकफुट पर है. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद विपक्ष एजेंडा तय कर रहा है, हर मोर्चे पर सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ रहा है. वहीं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर सचिन पायलट ने कहा कि उनके दल का, उनका निर्णय है. लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता का होता है. कांग्रेस पार्टी हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार है. अभी दो राज्यों में चुनाव होना है, दोनों राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ गठबंधन जीतकर आएगा.

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: