CG POLICE TRANSFER : 10 निरीक्षकों समेत कुल 20 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, SP ने जारी किया आदेश
CG POLICE TRANSFER: Transfer of total 20 policemen including 10 inspectors, SP issued order
कोंडागांव। कोंडागांव जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने 10 निरीक्षकों समेत कुल 20 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। साथ ही 3 निरीक्षकों को कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में एसपी दिव्यांग पटेल ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया हैं, उनमें 10 थानेदार, 6 ASI और 4 आरक्षक शामिल है। वहीं निरीक्षक भीमसेन यादव को रक्षित केंद्र से प्रभारी डीएसबी बनाया गया है, निरीक्षक यशवंत श्याम को प्रभारी नक्सल सेल, कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है और निरीक्षक प्रशांत मिश्रा को सायबर सेल का कार्यभार सौंपा गया है।