CG POLICE TRANSFER BREAKING : पुलिसकर्मियों का तबादला, ASI सहित कई अधिकारी प्रभावित, देखें लिस्ट …

CG POLICE TRANSFER BREAKING: Policemen transferred, many officers including ASI affected, see the list…
कोरबा। जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में चार एएसआई सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इस आदेश के तहत कई पुलिसकर्मियों को लाइन से थाने में पोस्टिंग दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार, पुलिस विभाग में प्रशासनिक कारणों से इन तबादलों को अंजाम दिया गया है। प्रभावित पुलिसकर्मियों में एएसआई सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
नए पदस्थापना आदेश के अनुसार, कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण थानों में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ को अन्य विभागों में तैनात किया गया है।
पुलिस विभाग के इस कदम से जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को शीघ्र नई पोस्टिंग पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।