Trending Nowशहर एवं राज्य

CG PATWARI TRANSFER BREAKING : 64 पटवारियों का तबादला, कलेक्टर का बड़ा निर्णय, देखें पूरी LIST

CG PATWARI TRANSFER BREAKING: Transfer of 64 patwaris, big decision of collector, see full list

रायपुर। प्रशासनिक कसावट के लिए आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने ज़िले में लम्बे समय से एक ही जगह पदस्थ 64 पटवारियों का तबादला कर दिया। पटवारियों का यह ज़िला स्तरीय तबादला आदेश आज शाम कलेक्टोरेट से जारी हुआ। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ भुरे ने बड़ी संख्या में लम्बे समय से लम्बित पड़े राजस्व प्रकरणों के कारण आम ज़नो को हो रही परेशानी के निराकरण के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को पहले ही त्वरित कारवाई कर प्रकरणो को जल्द से जल्द निराकृत करने का अभियान चला रखा है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: