CG NHM employees strike: NHM कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कहा – – No-work, No-Payment …

CG NHM employees strike:रायपुर। छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारियों को सरकार ने काम पर न लौटने पर सेवा समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया और साथ ही No-Work, No-Payment का नोटिस भी जारी कर दिया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को वर्क नहीं करने पर पेमेंट नहीं मिलता. एक-दो दिन की बात नहीं है, लंबा अंतराल होने जा रहा है. इसलिए विभाग ने नो-वर्क, नो-पे का नोटिस दिया है.
बता दें, प्रदेश के लगभग 16 हजार NHM स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लगातार दो हफ्तों से अधिक समय तक स्वास्थ्य कर्मचारियों के ड्यूटी न जाने के चलते अस्पतालों में व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने No-Work, No-Payment का नोटिस जारी कर तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी कर दिए. जिसके बाद NHM कर्मचारियों ने सीएम साय से मुलाकात कर कम से कम 5 मांगों पर चर्चा करने की बात कही थी.