chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: प्रयोगशाला सहायक और तकनीशियन भर्ती परीक्षा, 35 हजार परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा रविवार 25 अगस्त को प्रयोगशाला सहायक और प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 35,518 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। केंद्र में परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। न्यायधानी में परीक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी होगी।

CG NEWS: परीक्षा पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। इसमें 19,796 परीक्षार्थी पर्चा हल करेंगे। द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। इसमें 15, 722 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिले में कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शहर के अधिकांश स्कूल और कॉलेजों को शामिल किया गया है।

व्यापम ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे परीक्षा के दिन अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले उपस्थित हों। जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। पहचान के लिए परीक्षार्थियों को मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या मतदाता पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है। फोटोयुक्त मूल दस्तावेज के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: