chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : महिला ने अपने प्रेमी को डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान

बलरामपुर। जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के सुरबेना गांव में एक महिला ने अपने ही प्रेमी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी है। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है।

आरोपी महिला और मृतक के बीच पिछले कई सालों से संबंध था। घटना दिनांक को कल आरोपी महिला और मृतक पूरे गांव में घूम-घूम कर शराब पी रहे थे। शराब पीकर जब वापस घर लौटे तो दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी महिला ने अपने प्रेमी को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल शख्स को इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Share This: