chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: आमरण अनशन में बैठे दो SI भर्ती अभ्यार्थी की अचानक बिगड़ी तबियत

CG NEWS: रायपुर । रायपुर मे SI भर्ती अभ्यार्थी आमरण अनशन में बैठे है ,जहां आधी रात तूता नया रायपुर धरना स्थल पहुँचकर पुलिस ने आमरण अनशन में बैठे SI भर्ती अभ्यार्थी BL साहू (ex-army man), जय मोहन प्रधान व अन्य को जबरन बलपूर्वक उठाकर अस्पताल ले गई। निरंतर 5 दिनों से अपने रिजल्ट की मांग करते हुए आमरण अनशन में बैठे अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, स्वास्थ स्तर में गिरावट होने के बावजूद उनको गिरफ्तार करने पुलिस बल 7-8 पुलिस गाड़ियों में आई मगर एक भी एम्बुलेंस गाड़ी उपलब्ध नहीं।

सभी अभ्यर्थियों की एक ही मांग है सरकार जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे और उनको नियुक्ति दे । बता दे कि यह भर्ती पिछले छह साल से चली आरही है और हाई कोर्ट ने भी 90 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया था । यह समय सीमा भी 9 सितम्बर को समाप्त हो गई है। हाई कोर्ट के सिंगल और डबल बेंच दोनो ने असफल अभार्थियों की भर्ती रद्द करने वाली सभी याचकाओं को खारीज कर दिया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने अभार्थियों के पक्ष मे 15 दिन मे रिजल्ट का आश्वासन दिया है । आश्वासन की समयसीमा भी 19 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी । इसके बाद भी सरकार रिजल्ट घोषित नही करती तो अभार्थियों ने अपने परिवार समेत उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है । कुछ अभ्यर्थी ने बोला है कि रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आत्महत्या ही उनके पास एकलौता विकल्प होगा और इन सबकी जिम्मेदार सरकार होगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: