CG NEWS: बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर व्यू रोड पर दो गुटों के युवकों के बीच बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लात-घूंसों के साथ एक युवक को उठाकर जमीन पर पटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नागेश बंजारे अपने मित्रों के साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान लाला राजक और संदीप कश्यप नामक युवक अपनी मोटरसाइकिल से आए और अश्लील गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा और उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।