chhattisagrhTrending Nowधर्म

CG NEWS: – जैतू साव मठ में मनाया गया तुलसी विवाह का पर्व

CG NEWS: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ में तुलसी विवाह का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक संपन्न हुआ शाम 6:00 बजे श्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज मठ पहुंचे उन्होंने यहां के ट्रस्टीयों एवं श्रद्धालु भक्तों तथा पुजारी गण के साथ भगवान श्री हरि एवं माता तुलसी की विधिवत पूजा अर्चना की। शालिग्राम तुलसी विवाह संपन्न हुआ। भगवान की आरती, स्तुति की गई उन्हें भोग अर्पित करके श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

तुलसी विवाह के संदर्भ में राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि -तुलसी विवाह का पर्व सनातन धर्मावलंबियों का अति महत्वपूर्ण त्यौहार है इसे लोग देवउठनी तथा स्थानीय भाषा में जेठौनी त्यौहार के नाम से जानते हैं ।इस दिन भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर लोग अपने जीवन को संवारते हैं। भगवान की कृपा से मनुष्य को इस लोक में और परलोक में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ट्रस्ट कमेटी के सदस्य अजय तिवारी ने कहा कि- जैतू साव मठ में तुलसी विवाह का पर्व हर वर्ष श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जाता है। इस वर्ष भी हम सभी ने मिलकर भगवान की विधिवत सेव किया है, उनसे प्रार्थना है कि समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें। पूजन के अवसर पर महेंद्र अग्रवाल, हरि बल्लभ अग्रवाल, सुमित तिवारी, शालिनी अग्रवाल, शैल अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु ,गोविंद, दीपक व बड़ी संख्या में गुरुकुल विद्यार्थी उपस्थित थे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: