Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : मजदूर संघ अधिकारी ने श्रमायुक्त को पत्र लिख की हरिजन व पिछड़े जाति के मजदूरों को नियमित करने की मांग

CG NEWS: Trade union officer wrote a letter to the labor commissioner demanding regularization of Harijan and backward caste laborers

महासमुंद। करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड ग्राम खैरझिटी कौवाझर तुमगांव महासमुंद में काम करने वाले आदिवासी हरिजन व पिछड़े जाति के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं भविष्य निधि के साथ नियमित करने की मांग करते हुए पत्र जारी किया गया हैं।

जारी पत्र में कहा गया हैं कि निवेदन है कि इस कार्यालय में पदस्थ श्रम निरीक्षक बी.एल. ठाकुर के साथ 28 फरवरी 2023 को निर्माणाधीन करणी कृपा प्रा.लि. ग्राम खैरझिटी कौवाझर तुमगांव महासमुंद का न्यूनतम वेतन अधिनियम, 1948 के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान भवन निर्माण कार्य में पुरूष 12 और महिला 06 योग-18 मजदूर कार्यरत पाये गए।

कार्यरत श्रमिकों का बयान लिपिबद्ध किया गया, बयान के परीक्षण से पाया गया कि कार्यरत महिला श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित न्यनूतम वेतन की दर से कम वेतन का भुगतान किया जाना पाया गया। इस संबंध में कारखाना के डॉयरेक्टर को अंतर की राशि रू.2,24,640.00 (दो लाख चौबीस हजार छः सौ चालीस रूपये मात्र) का संबंधितों को भुगतान कर प्राप्ति रसीद कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए “कारण बताओ” सूचना पत्र क्रमांक 950-953 दिनांक 31.03.2023 द्वारा प्रेषित किया गया था।

उक्त पत्र के परिपालन में कारखाना-प्रबंधक द्वारा उनके पत्र क्रमांक /KPPPL/ LAB/ 2023-24/4 03 अप्रैल 2023 के माध्यम से पालन प्रतिवेतन प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक महिला श्रमिकों को अंतर की राशि रू 37,440.00 (सैतीस हजार चार सौ चालीस रूपये मात्र) कुल राशि रू. 2,24,640.00 (दो लाख चौबीस हजार छः सौ चालीस रूपये मात्र) का भुगतान करने संबंधी प्राप्ति रसीद संलग्न कर प्रेषित किया गया है। प्रबंधन पक्ष को कारखाना में प्रभावशील समस्त श्रम अधिनियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: