CG News: दंतेवाड़ा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बारसूर में आज छात्रों ने अपनी शिक्षिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए और शिक्षिका को हटाने की मांग करने लगे।
छात्रों का आरोप है कि शिक्षिका माधुरी उइके पिछले तीन वर्षों से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। छात्रों का कहना है कि शिक्षिका का व्यवहार अपमानजनक है और वे क्लास में अनावश्यक रूप से दंड देती हैं। धरने की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। फिलहाल मामला शांत कराने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और अगर आरोप सही पाए गए तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

