CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बोरझरा की एक फैक्ट्री में आज एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरिया जिले के चिरमिरी निवासी रवि सिंह चौहान (30 वर्ष) के रूप में हुई।
प्रबंधन ने परिजनों को बताया कि काम के दौरान रवि सिंह गिर गया, जिससे उनकी मौत हुई। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि नाक से खून बहता हुआ देखा गया, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत होती है।
रवि सिंह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों (बेटा आरो सिंह 6 वर्ष, बेटी आरोही 3 वर्ष) को छोड़ गए। उनके पिता रंजीत सिंह चौहान और मां रीता सिंह का कहना है कि रवि इकलौता पुत्र था और परिवार का एकमात्र सहारा था। बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम अस्पताल में कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों ने फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
