CG News : राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का शीशा क्रैक

Date:

CG News : दुर्ग। जिले में एक बार फिर ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इस घटना में ट्रेन इंजन के सामने लगा कांच क्रैक हो गया और उसमें दरार आ गई है। गनीमत रही कि इस घटना में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को कोई चोट नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, पथराव की घटना के तुरंत बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि ट्रेन को सुरक्षित आगे के लिए रवाना किया गया।

 

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी खुर्सीपार क्षेत्र में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हो चुकी है। इस मामले में आरपीएफ ने एक अपचारी बालक को पकड़कर कार्रवाई की थी। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल आरपीएफ और पुलिस की टीम रेलवे ट्रैक के आसपास की बस्तियों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर निगरानी बढ़ाने की बात कही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 3 की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के...

CG NEWS: जल्द होंगे IPS अफसरों के तबादले…

CG NEWS: रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार ने रायपुर में...