CG NEWS: कवर्धा। सिंघनपुरी जंगल थाने में पुलिस वाले गायब थे, इस बात की खबर फैलते ही प्रशासन एकदम से हरकत में आ गया। पता चला कि थाना इंचार्ज अरविंद साहू के होते हुए भी कोई भी थाने में मौजूद नहीं था। इसकी वजह से लोगों को पुलिस से जुड़ी ज़रूरी मदद मिलने में परेशानी हो रही थी।
जब ये बात मीडिया में आई तो कवर्धा के एसपी धमेंद्र सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और थाना इंचार्ज अरविंद साहू को लाइन अटैच कर दिया। प्रशासन ने मौके पर जाकर देखा और कहा कि ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों का मानना है कि पुलिस व्यवस्था को ठीक करने के लिए ये बहुत ज़रूरी कदम था।
