chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: SP की बड़ी घोषणा, गुमशुदा लोगों की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

CG NEWS: बलौदाबाजार। SP विजय अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की है जिसके अनुसार गुमशुदा व अपहृत बालक-बालिका की सूचना देने व बरामदगी कराने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा की है. इसके साथ जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा. आपरेशन विश्वास के तहत जिले के विभिन्न थानों मे दर्ज गुमशुदा व अपहृत बालक बालिकाओं की पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दिशा में जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आम जनता के सहयोग की अपील करते हुए गुमशुदा व अपहृत बालक-बालिकाओं की सूचना व बरामदगी कराने वालों को तीन हजार रुपए पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.

बता दें कि जिले के विभिन्न थाना चौकी में वर्ष 2023 एवं 2024 में अपहृत बालक-बालिकाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुआ है, जिसमें थाना गिधौरी में 4, थाना सिटी कोतवाली में 8, थाना राजादेवरी 3, थाना भाटापारा ग्रामीण में 17, थाना लवन 16, थाना गिधपुरी 4, थाना पलारी में 12, थाना सुहेला में 2, थाना कसडोल में 9, थाना सिमगा 7, थाना हथबंद में 4 और थाना भाटापारा शहर में एक कुल 87 बालक/बालिकाओं के अपहृत होने की रिपोर्ट पंजीबध्द है.

उद्घोषणा के अनुसार जिले के विभिन्न थाना/चौकी में दर्ज इन 87 अपहृत बालक/बालिकाओं के बारे में कोई महत्वपूर्ण सूचना देने अथवा सकुशल बरामद कराने पर 3000 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार मोबाइल क्रमांक 94791 90629 में संपर्क कर सकते हैं.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: