CG News: चार पुलिसकर्मियों को SP ने किया लाइन अटैच, रात्रि गश्त के दौरान की थी मारपीट

Date:

CG News: सीतापुर। रात्रि गश्त के दौरान मारपीट करने वाले चारों पुलिसकर्मियों को एडीशनल एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना के बाद थाना परिसर में मचे बवाल के बीच सीतापुर थाना पहुँचे थे। जहाँ एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने पीड़ित पक्ष एवं नगरवासियों को समझाने की काफी कोशिश की। पर पीड़ित पक्ष एवं नगरवासियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वे मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि, जब तक उनके विरुद्ध कार्रवाई नही होगी। तब तक वो थाने में ही डटे रहेंगे। मामले की गंभीरता और लोगों का आक्रोश देख एडिशनल एसपी ने उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह प्रधान, आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक अशोक कुजूर एवं सुनील पैकरा को लाइन अटैच कर दिया।

जांच का भी आश्वासन

CG News: पुलिस द्वारा मारपीट की घटना से लोग इस कदर नाराज थे कि, वे लाइन अटैच के बजाए इनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे। ताकि दुबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। पीड़ित पक्ष एवं लोगों की मांग पर एडिशनल एसपी ने कहा कि, इनके विरुद्ध जांच कराई जायेगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...