Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : भाजपा प्रत्याशी के घर हुआ टोना-टोटका

CG NEWS: Sorcery happened at BJP candidate’s house

पेंड्रा. पेंड्रा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा प्रत्याशी शीतल शुक्ला के घर के बाहर टोना-टोटका की सामग्री मिलने से सनसनी फैल गई। शीतल शुक्ला ने बताया कि सुबह उठने पर उनके घर के दरवाजे पर 2 पुतले, नीबू, सिंदूर, चावल और मखाना रखे गए थे।

शीतल शुक्ला ने इसे विरोधियों द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना और मनोबल गिराने की कोशिश बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य उन्हें नर्वस नहीं कर सकते और वे पार्टी के अध्यक्ष रितेश फरमानिया के साथ जीत के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: