chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: रेलवे के सीनियर डीपीओ ने की बड़ी कार्रवाई, छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक को किया सस्पेंड

CG NEWS: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया था , जिसके बाद अब रेलवे के सीनियर डीपीओ शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल क्रमांक-2 के शिक्षक राकेश कुमार ने 14 वर्षीय 8वीं के छात्र को बेसुध होने तक डंडे से पीटा था.

कॉपी में नोट्स नहीं लिख पाने से शिक्षक ने बेरहमी से पीटा

CG NEWS: रेलवे के सीनियर डीपीओ ने की बड़ी कार्रवाई, छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक को किया सस्पेंड

CG NEWS: जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय अहमद रज़ा बुधवारी बाजार क्षेत्र के रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है. उसे संस्कृत के शिक्षक ने छड़ी टूटने तक बेरहमी से पीटा. बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह कॉपी में नोट्स नहीं लिख पाया, जिसके कारण संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार को गुस्सा आ गया और अपने हाथ में रखे मोटी छड़ी से उसके पीठ पर इतने गहरे चोट दिये की छात्र अहमद रजा बदहवास होकर गिर गया.

CG NEWS: उसे जब होश आया तब वहां मौजूद किसी व्यक्ति के फोन से उसने अपने पिता इमरोज अहमद को कॉल किया. परिजन जब रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे, तो डरे सहमे बच्चे ने पूरे घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद मामले की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की गई. परिजनों नें शिक्षक को स्कूल से निकालने की मांग की है. उन्होंने शिक्षक राकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. हालांकि मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: