CG NEWS : Satyagrahi farmers support administrative lockout of illegal Karni Kripa factory, agitators will gather again
महासमुंद, 23 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सत्याग्रही किसानों ने अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड और नूतन इस्पात एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड पर की गई प्रशासनिक तालाबंदी का खुलकर समर्थन किया है। किसानों का आरोप है कि इन अवैध उद्योगों से फैल रहे प्रदूषण के कारण धान की फसल खराब हो रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी आक्रोश है।
श्रीराम जानकी मंदिर, खैरझिटी में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रामायणी कलाकार और किसान नेता नंदकुमार साहू ने की। बैठक में प्रदेश किसान नेता छन्नूलाल साहू और सतमन साय भी उपस्थित थे।
“अवैध कारखानों पर कार्रवाई हो, किसानों को न्याय मिले” – अनिल दुबे
प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा कि उच्च न्यायालय सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं के आदेश किसानों के पक्ष में हैं और प्रशासनिक तालाबंदी बिल्कुल न्यायसंगत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि डीएम महासमुंद के वादे पूरे नहीं हुए, तो आंदोलन की अगली तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
दुबे ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन की तर्ज पर किसान अवैध कारखाने के गेट पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित कर सत्याग्रह करेंगे। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों शासकीय, वन, सिंचाई, आदिवासी एवं कास्त भूमि को लेकर DM द्वारा जारी आदेशों पर कार्रवाई जल्द शुरू होगी।
बुधवार से गांव-गांव छत्तीसगढ़ महतारी की आरती
किसान मोर्चा ने घोषणा की कि बुधवार से गांव-गांव “छत्तीसगढ़ महतारी” की आरती की जाएगी। आज आयोजित महाआरती में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और “भारत माता की जय”, “छत्तीसगढ़ महतारी की जय” के नारे गूंजते रहे।
6 दिसंबर को फिर जुटेंगे सत्याग्रही किसान
संगठन ने कहा कि 6 दिसंबर को सभी किसान फिर एकत्रित होंगे और आंदोलन को अगले चरण में ले जाया जाएगा।
बैठक में बड़ी संख्या में किसान शामिल
बैठक में बृजबिहारी साहू, अशोक कश्यप, नाथूराम सिन्हा, हेमसागर पटेल, उदय चंद्राकर, दयाराम ध्रुव, इंदरमन साहू सहित सैकड़ों किसान, महिला किसान और छात्र मौजूद रहे। अंत में जिला संगठन प्रभारी अशोक कश्यप ने सभी किसानों को आंदोलन के अगले चरण के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
