CG NEWS : छोटे साजापाली में हुए रामायण कार्यक्रम में शामिल हुईं क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद

सरायपाली। क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ग्राम छोटे साजापाली में आयोजित रामायण कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम के कथा का रसपान करने का सौभाग्य सौभाग्यशाली को मिलता है। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने ग्रामीणों को प्रभु श्रीराम के आदर्श मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।
बता दें कि ग्राम छोटे साजापाली में 3 दिवसीय रामायण महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है जहां आस पास की रामायण मंडली के कलाकारों द्वारा रामायण का पाठ और गायन किया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता केशव चौधरी, बाबूलाल दीवान, गोवर्धन चौहान, रामानुज चौहान, कीर्ति चौहान, मीना चौहान, लोकेश चौहान, जयंत यादव समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।