chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: भाजपा नेता के बेटे सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिए पूरा मामला

Online Betting App
Online Betting App

CG NEWS: दुर्ग । भिलाई तीन चरोदा के बड़े भाजपा नेता राजीव चौबे के बेटे अभय और उसके साथियों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में जमकर बवाल मचाया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद वार्डब्वाय और पुलिस कर्मी को पीटा। पुलिस कक्ष में तोड़फोड़ की। सुपेला पुलिस ने अभय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो लोग फरार हैं।

CG NEWS: सुपेला अस्पताल के अधीक्षक पीयाम सिंह और अन्य स्टॉफ ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है। पांच लड़के अस्पताल आए। एक लड़के को चोट लगी थी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात वार्ड ब्वाय अंशू चौहान से उनके साथ ही का इलाज करने को कहा। अंशू ने उन्हें 23 नंबर काउंटर से पर्ची कटाकर लाने को कहा।

बीजेपी नेता समेत 3 अरेस्ट, सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप

CG NEWS: इतना सुनते ही अभय और उसके साथी भड़क गए। उन्होंने वार्ड ब्वाय से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, कि जानते नहीं हो वो लोग कौन है। भाजपा नेता के साथ हैं। उन्हें पर्ची कटाने के लिए बोलते हो। इस पर वार्डब्वाय ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी संगम को बुला लिया। संगम ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी। इस पर संगम अपने कक्ष में फोन लेने के लिए जाने लगा और बोला की अभी इसकी जानकारी सुपेला थाना प्रभारी को देता हूं। यह सुनकर आरोपी उसके पीछे उसके कक्ष में पहुंच गए।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: